जब मनरेगा का कार्य करेगी जेसीबी तो मजदूर क्या खायेंगे जहर?

Jun 28, 2024 - 18:08
 0  178
जब मनरेगा का कार्य करेगी जेसीबी तो मजदूर क्या खायेंगे जहर?

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन विकास खंड महेवा की ग्राम पंचायत कोढ़ा किर्राही के मजरा जरारा में मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई प्रधान प्रतिनिधि व सचिव की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से कराई जा रही है। जिससे जॉब कार्ड धारक मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। जिससे रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को पास के कस्बों कालपी, आटा, उरई मजदूरी के लिए जाना पड रहा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायत कोंढा- किर्राही के मजरा ग्राम जरारा में ग्राम प्रधान सविता देवी के पति सिद्धेश्वर चुतुर्वदी तालाब की खुदाई जे सी बी मशीन से करवा रहे हैं। जिसका गांव के ही लोगों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ग्राम सचिव अमर सिंह से इस मामले में जब बात की तो उन्होंने बात संज्ञान में न होने की बात कहकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल इस मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह तो सिद्ध हो रहा है कि सचिव और ग्राम प्रधान को सूबे के मुखिया के आदेशों से कोई लेना देना नहीं है। वहीं जिलाधिकारी के भी आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow