टरनंनगंज चौकी इंचार्ज बिनोद सिंह ने पदभार ग्रहण करके गिनाई प्राथमिकतायें
अमित शर्मा
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पुलिस प्रशासन में हाल ही में हुए फेरबदल के तहत कालपी कोतवाली की महत्वपूर्ण चौकी इंचार्जों में बदलाव हुआ है। स्थानीय नगर की महत्वपूर्ण मानी जाने वाली टरनंनगंज पुलिस चौकी के नवांतुक प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने पदभार संभाल लिया है।
विदित हो कि टरननगंज चौकी के निवर्तमान प्रभारी उपनिरीक्षक अभिलाख के स्थान पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के द्वारा जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक बिनोद कुमार सिंह को कालपी कोतवाली का टरननगंज चौकी इंचार्ज बनाया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश का अनुपालन करते हुए नावांतुक चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह के द्वारा पदभार ग्रहण कर लिया है। सब इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह इसके पहले इसके पहले उरई कोतवाली, राजेंद्र नगर चौकी,कोच बंस टैंडर चौकी, रामपुरा जगम्मनपुर चौकी के अलावा विभिन्न थानों में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपराधों पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए मैं पूरी तरीके से प्रयास करूंगा। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करूँगा। नवांगतुक चौकी इंचार्ज ने टरनंनगंज बाजार,जुलैहटी मार्केट मोहल्ले का भ्रमण कर भौगोलिक हालातो का जायजा लिया।
फोटो - नवांतुक चौकी इंचार्ज बिनोद कुमार सिंह
What's Your Reaction?