तीन दिन से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर, अंधेरे में जीवन गुजर रहे ग्रामीण

Jul 2, 2024 - 18:37
 0  65
तीन दिन से फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर, अंधेरे में जीवन गुजर रहे ग्रामीण

उरई (जालौन) कस्बा व विकास खंड डकोर में तीन दिन से 400 केबी फुंकने से ग्रामीण जीने को मजबूर है तथा गांव में अंधेरा पसरा हुआ है इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोये हुए है और आम ग्रामीण गर्मी की उमस तथा अंधकार से विचलित होता दिखाई दे रहा है। जबकि जनपद जालौन का विकास खंड डकोर भी है इसके बाद भी तीन दिन से कस्बे की जनता अंधकार में डूबी हुई है।

कस्बा डकोर के निवासी रामसिंह यादव, मलखान सिंह नाना, लालाराम, बासुर, समीक्षा वर्मा, नरेन्द्र यादव, प्रेमचंद यादव, नरेन्द्र यादव, राहुल यादव आदि का कहना है कि डकोर विकासखंड से सटी 400 केवी ट्रांसफार्मर 3 दिन से फुखा पड़ा है उमस और गर्मी के कारण लाल रंग के कीड़े सोते समय काट रहे हैं जिससे चकत्ते शरीर पर निशान छोड़ रहे हैं और मच्छर भी ज्यादा तादाद में बढ़ रहे हैं ग्रामीण सुख से नींद नहीं ले पा रहे हैं बच्चों का भविष्य खतरे में ग्रामीण महिला व पुरुषों ने आपबीती बताइए ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी ट्रांसफार्मर 400 केबी का मंगवाए जाए। जिससे कस्बे की जनता की उमस और गर्मी से राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow