पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले 3 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ़्तार ।

Feb 5, 2024 - 07:12
 0  116
पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले 3 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ़्तार ।

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0के) श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन  बताते चलें जनपद में विगत माह में कुछ अपराधी लूट/ टप्पेबाजी की घटनाएँ प्रकाश में आयी थी । जिस पर एसओजी/सर्विलांस व जनपदीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था ।इसी क्रम में आज दिनांक 4.02.2024 को थाना डकोर व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी।मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राठ जाने वाले हाईवे पर अवैध असलाह के साथ आने जाने वाले लोगो के साथ लूट का प्रयास कर रहे है।सूचना पर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया तो अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई जिसमे टीम बाल बाल बची। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ तथा 2 अन्य अभियुक्त गिरफ़्तार हुए ।अभियुक्तों के पास से अबैध शस्त्र , जिंदा व खोखा कारतूस व नगद क़रीब 103150/~हज़ार रुपए आदि सामान बरामद हुआ घायल अभियुक्त रिंकू उर्फ रौनक उर्फ रहमान को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तार अभियुक्तगण इस प्रकार है 

 1-रिंकू उर्फ रौनक उर्फ रहमान पुत्र नूर खान निवासी ग्राम औता थाना चुर्खी जनपद जालौन

2-निर्दोष राजपूत पुत्र बृजनंदन राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर जनपद जालौन उम्र 33 वर्ष

3-सुलखे वर्मा पुत्र स्व रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम औता थाना चुर्खी जनपद जालौन लुटेरों के पास से --

1- 1 लाख3 हज़ार 150/– रुपए नगद

2- 02 अदद तमंचा 315 बोर व 01 तमंचा 32 बोर ज़िंदा व खोखा कारतूस एवं एक अदद मोटर साई किल के साथ गिरफ्तार किया गया इस मौके पर एसओजी टीम व सर्विसलांस टीम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह डाकोर एवं उप निरीक्षक अशोक कुमार कॉ अमित कुमार व कॉ प्रदीप कुमार एवं हे कॉ विक्रम सिंह चालक मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow