पत्रकार जयप्रकाश गुप्ता को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिया स्मृति चिन्ह

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख
अयोध्या बिगत दिनों राजधानी लखनऊ में हिंदी दैनिक समाचार पत्र अवधनामा के स्थापना दिवस समारोह पर गोसाईगंज के वरिष्ठ पत्रकार तथा जनपद अयोध्या धाम के मान्यता प्राप्त पत्रकार जय प्रकाश गुप्ता को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा मोमेंट देकर सम्मानित किए जाने पर गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद श्रीमती आरती जयसवाल, सभासद ध्रुव भोजवाल, सभासद रविंदर यादव,सभासद अवधेश स्वर्णकार,सभासद प्रतिनिधि जगदंबा कशोधन, आलोक अंगियार सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं! सभासद श्रीमती जायसवाल ने कहा कि कस्बे के तेलियागढ़ निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार जय प्रकाश गुप्ता को सम्मान मिलने से जहां कस्बेवासियो का मान बढ़ा है वही लोगों में खुशी भी व्याप्त है!पत्रकार श्री गुप्ता की इस उपलब्धि पर जनमोर्चा के पत्रकार व सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल, पत्रकार कपिल देव अंगियार,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर अध्यक्ष हेमंत कसौधन,समाजसेवी हनुमान सोनी,कसौधन समाज के निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष अजय कशोधन,पूर्व प्रधान चिरकिटहा नागेंद्र नाथ गोस्वामी,व्यापारी नेता अरविंद सिंह,पूर्व सभासद व तमसा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक चौरसिया सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है!
What's Your Reaction?






