नगदी जेबर संग दो बच्चों की माँ हुई रफूचक्कर

Jun 19, 2024 - 17:39
 0  116
नगदी जेबर संग दो बच्चों की माँ हुई रफूचक्कर

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी नीलेश कुमार पुत्र कैलाश नारायण ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी शादी दिनांक 18 जून 2018 में चंचल पुत्री रामदास निवासी गली नम्बर एक सन्त नगर करोलबाग दिल्ली के साथ आर्य समाज मन्दिर नोयडा में हुई थी शादी के बाद मेरे व मेरी पत्नी के संसर्ग एक पुत्र पियूष व एक पुत्री नब्या पैदा हुई और मेरे व मेरी पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ दिन पूर्व मेरी पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बात होने लगी और मैने अपनी पत्नी को अज्ञात व्यक्ति से बात करते सुना तो मैने कईबार अपनी पत्नी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी घटना दिनांक 18 जून 2024 समय करीब दोपहर 2 बजे की है जब मै अपनी दुकान पर गया हुआ था और मेरी माँ व भाई शैलेष ददरौआ सरकार के दर्शन करने गए थे घर पर केवल मेरी पत्नी व बच्चे थे जब मै दोपहर दुकान से घर पर खाना खाने आया तो देखा कि मेरी पत्नी घर पर नहीं थी तो मैने बच्चों से पूंछा कि तुम्हारी मम्मी कहाँ है तो बच्चों ने कहा मम्मी बाहर गयी हुई है तो मैने अपनी पत्नी का लौटने का काफी इंतजार किया लेकिन वह नहीं लौटी कुछ देर बाद मेरी माँ व भाई घर पर आए तो मैने दोनों को यह बात बतायी तो माँ अपने कमरे में गयी तो देखा कि माँ की अलमारी का ताला खुला था और माँ की अलमारी के लॉकर में रखे 20 हजार नगद व चार चूड़ी सोने की दो अंगूठी सोने की व एक जोड़ी झुमकी सोने की और दो जोड़ी पायलें गायब थीं उसके बाद मैने व मेरे भाई ने चंचल की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चला उसके बाद मैने फोन से अपनी ससुराल में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यहां नही आई मुझे आशंका है कि वह किसी व्यक्ति के साथ भाग गई नीलेश कुमार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर पत्नी की तलाश किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow