गौशाला व्यबस्था को लेकर बी डी ओ ने बैठक कर दिए निर्देश

Dec 6, 2023 - 17:38
 0  57
गौशाला व्यबस्था को लेकर बी डी ओ ने बैठक कर दिए निर्देश

कोंच(नदीगांव) बिकास खण्ड नदीगांव के सभागार में दिन बुधवार को बिकास खण्ड अधिकारी गौरव कुमार ने गौशालाओं को लेकर प्रधान एवं सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामों की गौशालाओं में सर्दी को लेकर सभी व्यबस्थाएँ होनी चाहिए जिससे गौवंशजों को सर्दी से बचाया जा सके इसके लिए गौशालाओं के चारों तरफ त्रिपाल लगाया जाए जिससे गौवंशजों को सर्द हवा न लगे और अत्यधिक सर्दी पड़ने पर अलाव जलाकर गौशालाओं को अनकूल बाताबरण दिया जाए वहीं गौवंशजों के खाने के लिए भूसा व पीने के लिए पानी की व्यबस्था को पूर्ण रखा जाए और अगर कोई भी गौवंशज बीमार होता है तो इसकी सूचना पशु चिकित्सक को तत्काल दें और उनका समुचित इलाज कराएं इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी राजेश राजपूत भेंड़ पशु चिकित्साधिकारी अमर सिंह कुशवाहा प्रमोद कुमार सचिव दीपक कुमार बिबेक गौड़ रवि वर्मा मनीष कुमार अमर सिंह लघु सिंचाई विभाग से विपिन कुमार प्रधान अमोद उदैनिया दीने चन्द्रशेखर प्रधान प्रतिनिधि राजीब कुमार सहित तमाम प्रधान व बिभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow