पालिका इंटर कालेज को लेकर पालिकाध्यक्ष ने की प्रधानाचार्या के साथ मीटिंग

Aug 1, 2024 - 18:50
 0  85
पालिका इंटर कालेज को लेकर पालिकाध्यक्ष ने की प्रधानाचार्या के साथ मीटिंग

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी(जालौन) गुरुवार को नगर पालिक अध्यक्ष तथा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या की बैठक में विद्यालय के विकास तथा छात्राओं को बेहतर सुविधाओं के लिए रणनीति तैयार की गई। 

नगर पालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में पालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान समय में दो सैकड़ा से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं व 10 शिक्षिकाओं की तैनाती है। वर्तमान समय मे तीन शिक्षिकाओं की कमी है, जिसमें गेम टीचर, अर्थशास्त्र तथा सोशल स्टडी की शिक्षिक की कमी है। जिस कारण से छात्राओं को समस्या हो रही हैं। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि विद्यालय में शिक्षिकाओं के पद रिक्त चल रहे हैं, उन पदों में नियुक्ति करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा संबंधित अधिकारियों के समक्ष पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं में है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में नारी शिक्षा के विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की विशाल प्रतिमा की स्थापना व सुंदर चबूतरे का निर्माण करने के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है, जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर शिक्षिकाओं व सभासद गण मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow