ग्राम जुगराजपुर की गौशाला को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Aug 1, 2024 - 18:57
 0  115
ग्राम जुगराजपुर की गौशाला को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) ग्राम जुगराजपुर गौशाला की समस्या को लेकर गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट. पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।

ग्राम जुगराजपुर निवासी वी. पी. सिंह के नेतृत्व में मन्नू लाल निषाद, सुरेंद्र सिंह, भारत सिंह, सुनील आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि विछले चार वर्षों से गोवंश व किसानों की समस्या के बारे में संघर्ष कर रहे हैं तथा नर्तमान मे कई गांवों की गौशाला से गौवंशों को शिफ्ट किया जा रहा है। पहले बाउण्ड्री या जाली की व्यवस्था की जाये इसके बाद अतिरिक्त गौवंशों को भेजा जाये। जबकि गांव के 120 गौवंश अभी तक अन्ना धूम रहे हैं। उनको पहले गौशाला में संरक्षित किया जाये। जिनसे फसलों का नुकसान हो रहा है तथा आये दिन गौवंश मृत हो रहे हैं। प्रधान व सम्बन्धित अधिकारी कार्य में कोई सुधार नहीं कर रहे हैं। क्षगांव के बाहर टंकी से लेकर तालाब तक गंदगी का अम्बार लगा हुआ है तथा पूरे गांव के लोग गन्दगी भरा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे गांव में बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों मांंग की है कि समस्या की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जाये जिससे गांव के लोगों को निजात मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow