अनियंत्रित ट्रक ने मारी दो बाइक में टक्कर, चार घायल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन , जोल्हुपुर हमीरपुर हाईवे पर ग्राम मुमताजबाद के पास कदौरा की ओर आ रहे ट्रक ने आगे चल रही बस को ओवरटेक करने की चक्कर मे दो बाईक को टक्कर मारते हुये डिवाइडर पर चढ़ गया ये देख वहाँ मौजूद लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में घायलों मो राशिद,नफीस बेग ग्राम गुलौली निवासी,अशोक कुमार व पत्नी अर्चना निवासी बिलगायां हमीरपुरको सीएचसी पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया मगर घायलों की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने जानकारी देते हुई बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों का उपचार किया जा रहा
What's Your Reaction?