जल निकासी न होने से खेत बने तालाब,किसान परेशान
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
रामपुरा (जालौन) माधौगढ़ से जगम्मनपुर की तरफ स्टेट हाइवे पर 33केवी उपकेंद्र से रामपुरा की ओर जल निकासी न होने से किसानों के खेतों ने तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है।
नहर के पानी से खेत में पानी भरा होने के कारण फसल की जगह जलकुंभी फैलती नजर आ रही है।इससे किसान परेशान हैं। उनकी इस समस्या को जिलाधिकारी व विधायक को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका हैं। जिसमें उक्त समस्या के निदान करने के लिए पी डब्लू डी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य शुरू तो कराया लेकिन बीच में काम बंद कर दिया गया। किसानों को अब यह चिंता सता रही है, कि अगर जल निकासी की व्यवस्था जल्द नही की गई तो उनका खेत तालाब बन जाएगा। खेत में जलभराव होने से किसान जोताई-बोआई नहीं कर पा रहे हैं। उच्च अधिकारीयों से शिकायत के बाद भी अभीतक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। किसान रामसिंह, देवसिंह, राजेश, सहित एक सैकड़ा किसानों ने कहा पुलिया निर्माण न होने के कारण नहर का बहकर आये पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जब से जल निकासी बंद हुई है, तब से खेतो में कोई फसल नहीं बोई जा सकी है। इसकी शिकायत डीएम और जनप्रतिनिधियों से की चुकी हैं। एनएचएआइ के अधिकारियों से भी किसानों द्वारा पुलिया निर्माण कराने की गुहार लगाई गई। मौके का मुआयना भी किया गया। किसानों ने मांग की है कि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। जिससे उनके खेतों से जल भराव की समस्या खत्म हो सके तथा वे अपने खेतों में जोताई-बोआई कर सकें।
लोक निर्माण विभाग के जेई दीपांकर ने कहा कि उक्त पुलिया का निर्माण करना निश्चित हैं। रामपुरा व माधौगढ़ के बीच मे पुलियों का काम चल रहा हैं। पुलिया की आधी खुदाई की जा चुकी हैं, जल्द ही उक्त पुलिया का निर्माण कराया जायेगा।
What's Your Reaction?