रक्षाबंधन विशेष - भाइयो ने उपहार देकर बहनो को किया दुलार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन सोमवार को नगर व क्षेत्र में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक खुशियो का पर्व रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया,शुभ मुहूर्त के साथ बहनो ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर पवित्र पर्व को बड़ी हर्षउल्लाष के साथ मनाया
बहनो ने भाइयो की कलाई पर राखी बांधी वही भाइयो ने उपहार देकर बहनो को दुलार करते हुए जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन लिया वही नन्हे मुन्ने बच्चे फैजान खान,रिहान खान,राज खान,मैजान खान आदि भाइयो का मुंह मीठा कराया
बाजारों में रही रौनक,खूब बिकी राखिया
कदौरा/जालौन,खुशियो का पर्व रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक देखने को मिली बाजारों में सजी रखियो की दुकानों राखी खरीदारों की भारी भीड़ रही
What's Your Reaction?






