एसडीएम टहरौली ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश
मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
टहरौली (झांसी)। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से साथ बातचीत के दौरान कहा कि पूजा पंडालों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी साफ-सफाई के साथ सुरक्षा पर खासा ध्यान दें। पंडालों में फायर सेफ्टी का प्रबंध रखने का निर्देश भी दिया। उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर बजाएं। पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ रोशनी का समुचित प्रबंध रखें। इस अवसर पर टहरौली थाना प्रभारी विनय दिवाकर के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
बॉक्स में.....
एसडीएम ने टोडीफतेहपुर में दुर्गा पंडालों का भी किया निरीक्षण
उपजिलाधिकारी टहरौली अजय कुमार ने मंगलवार की देर रात टोडीफतेहपुर में दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में बिजली की व्यवस्था ठीक से करें। शार्ट सर्किट न होने पाये। आग से बचाव के लिए बालू तथा आग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करें। इस अवसर पर टोडीफतेहपुर पुलिस और अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?