हुलकी माता मंदिर पर सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

के के श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो जालौन
झांसी खबर आ रही है जनपद झाँसीके कस्वा गुरसरांय मे हुलकी माता मंदिर पर चल रहे देवी दुर्गा महायज् एवं श्रीमद्भागवत कथा के बाद आज सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें तीन जोड़े देवी जी के सान्निध्य में परिणय सूत्र में बँधे जिसमें हज़ारों की संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो रात तक चलता रहा समारोह में बरवघू को आशीर्वाद प्रमुख रूप से कार्यक्रम के अतिथि श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट एवं रामनारायण पासतौर साहब सिंह यादव आत्माराम फ़ौजी प्रसिद्ध नारायण यादव सहित यज्ञ यजमान नीरज घोष अध्यक्ष सुनील कुमार सैन अजय राज घोष संजीव पाँचाल छोटू बसे छोटू वषिशट सीता कुशवाहा अमित यादव लाखन माते रोहित सैन अरविंद कुमार कैलाश कुशवाहा दिनेश कुमार श्याम जादूगर मम्मा गुण वाले विनोद सैन मलखान कुशवाहा हरी भगवान लाल वावा बंटी नौगाँव ने दिया आयोजन मैं कमेटी के लोग उपस्थित रहे इस मौक़े पर श्याम जादूगर द्वारा जादू दिखाया गया जिसमें हज़ारों की भीड़ रही है।
What's Your Reaction?






