महिला ने दूधिया सहित कुछ लोगों पर लगाया दुष्कर्म सहित ब्लैकमेलिंग का आरोप

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन आटा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने शनिवार को। पुलिस अधीक्षक को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बीजापुर निवासी एक युवक ने उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया था। इसके बाद प्रसारित करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे बंधक बनाकर लखनऊ ले गया जहां भी दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
एक गांव निवासी महिला व उसके पति ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनके घर में ग्राम बीजापुर का एक युवक दूध देने आता था। इसी दौरान महिला का उसने नहाते हुए वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही एक दिन उसने घर से उसे बुलाया और बंधक बनाकर लखनऊ ले गया जहां भी उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की थी लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि महिला स्वेच्छा से गई थी बाद में किसी के दबाव में वह शिकायत कर रही है। महिला एसडीएम के सामने बयान भी दर्ज करा चुकी है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी। महिला का आरोप है की पुलिस ने समझोता बनाने के लिए दबाव बनाया था
What's Your Reaction?






