मकान की दीवार गिरने से चक्की चला रहा युवक बचा बाल-बाल, मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) माधौगढ़ तहसील के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम नावली मे अचानक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मकान में लगे चक्की सपेलर इंजन मकान के मलबे में दबा जबकि चक्की चला रहा युवक बाल बाल बचा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संतराम राठौर मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाये जाने का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार माधौगढ़ तहसील के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम नावली निवासी आलोक पुत्र श्रीराम राठौर अपने कच्चे मकान में चक्की चला रहा था इसी दौरान अचानक मकान दीवार गिरने से जिसके मलवें में चक्की व इस्पेलर का इंजन और अंदर रखा सारा सामान दब गया जबकि चक्की चला रहा युवक दुघर्टना में बाल-बाल बच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सतराम राठौर ने हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।
What's Your Reaction?






