एसीएमओ तथा एसडीएम ने प्रस्तावित निजी पैथोलॉजी का किया निरीक्षण
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी जालौन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा उपजिलाधिकारी ने प्रस्तावित निजी पैथोलॉजी का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद भूषण कालपी पहुंचे, जहां पर उन्होंने नगर के मुहल्ला टरननगंज में एक निजी पैथोलॉजी सेंटर स्थापना प्रस्तावित है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने प्रस्तावित पैथोलॉजी सेंटर का औचक निरीक्षक किया। अधिकारी ने संयुक्त रूप से पैथोलॉजी के भवन एवं भूमि का स्थलीय निरीक्षण करके उसके मानकों की हकीकत को देखा। उन्होंने सेंटर संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि मानकों के अनुरूप पैथोलॉजी का संचालन करें तथा परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
What's Your Reaction?