आयुष विभाग ने डॉक्टर की टीम के साथ कालपी मे मेडिकलो व किराना दुकानों से लिए नमूने
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी (जालौन) आयुर्वेदिक दवाओअं में निर्धारित मात्रा से अधिक ड्रग्स के उपयोग पर आयुष विभाग सक्रिय हो गया है। सोमवार को विभागीय डाक्टरों की टीम ने मेडिकल स्टोरो में छापेमारी कर नमूने लिए है।
आयुष विभाग की डाक्टर पूर्णिमा चटर्जी के अनुसार विभिन्न आयुर्वेद दवा निर्माता कम्पनियो द्वारा लोगो की ताकत में इजाफा करने वाली दवाओं का निर्माण किया जा रहा हैं और उन्हें प्रभावित करने के लिए तरह तरह के विज्ञापन जारी किए जाते हैं लेकिन शासन को संज्ञान में आया है कि अपनी दवाओ को ज्यादा कारगर साबित करने के लिए नशीले पदार्थो का निर्धारित मात्रा से अधिक प्रयोग किया जाता है जिससे आम आदमी के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पडता है और इसी के चलते विभाग द्वारा हकीकत परखने के लिए इस श्रेणी की दवाओ के नमूना लेना शुरू किया है। जिसके चलते सोमवार को विभाग की चिकित्सक डा पूर्णिमा चटर्जी, रणविजय सिंह तथा बृजेन्द्र स्वारूप पाल की टीम ने नगर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की लेकिन छापे की भनक लगते ही ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालक ताला डालकर फरार हो गए हालाकि फिर भी टीम ने विशाल मेडिकल स्टोर मे जोशीना और नसीम मेडिकल स्टोर से हब्बे सरा का नमूना लिया है। टीम के मुताबिक नमूना लेने का अभियान जारी रहेगा जिसमे मेडिकल स्टोर के साथ आयुष समबन्धी सामान वेचने वाली अन्य दुकानो को भी शामिल किया जायेगा
What's Your Reaction?