नायब तहसीलदार ने गोशाला का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने घूम-घूम कर कदौरा बिकास खंड के इमलिया बुजुर्ग गांव की गौशाला का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कमियां देखकर परिसर में सुधार लाने के लिये निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने दोपहर को औचक तरीके से पहुच कर इमलिया बुजुर्ग की गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया। गौशाला में 65 गौवंशो को पाया गया। गौवंश कमजोर पाये गए।
पानी गंदा पाया गया।का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरे चारा की उचित इंतजाम रखे जायें। उन्होंने बताया कि परिसर में पानी को स्वच्छ रखें तथा सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। गौशाला में निरीक्षण के दौरान कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






