न्यू लोककल्याण समिति ने सैकडा़ भर जरूरत मन्दो को वितरित किए कम्बल

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) वुधवार को समाज सेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में सैकड़ा भर से अधिक जरूरतमन्द छात्रों को स्वेटर व बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्वल तथा स्वेटर पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे।
खादी ग्रामोद्योग केन्द्र किलाघाट के सभागार में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में न्यू लोककल्याण समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा व उपाध्यक्ष अमर सिंह चन्देल महामंत्री आसिफ कुरैशी की मौजूदगी में कम्वल बांटे। कार्यकृम में मुख्य अतिथि तहसीलदार अभिनव तिवारी विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह चौहान विशिष्ठ अतिथि अरबिन्द सिंह यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कालपी विशिष्ठ अतिथि नायब तहसील दार तारा शुक्ला कालपी व एस पी गोयल प्राचार्य ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा सभी उपस्थित छात्रों को स्वेटर व उम्र दराज एक सैकडा़ लोगों को कम्बल वितरित किए गये ! संस्था के अध्यक्ष सुरेश वर्मा पूर्व प्रवक्ता एम एस वी ने कहा हमारी संस्था इसी तरह विद्यार्थियों को पुस्तकें और सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व कम्बल वितरण तथा अन्य सामाजिक कार्यों को पूरे वर्ष भर अंजाम देते रहते हैं!
उक्त अवसर पर राम जी गुप्ता अच्छे खां अशोक पुरवार (छुन्ना)पुरूषोत्तम दास गुप्ता ,जय खत्री ,हरिश, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, संदीप मिश्रा, कथा वाचक राम श्याम पांडे, मनोज पांडे, सोनू महाराज, हरिश्चंद्र दीक्षित,अमित यादव, रिहान, अर्जुन कुमार,इमरान ,गोलू, अरबिन्द निषाद ,सभासद आलमपुर सहित भारी संख्या मे समाज सेवी गणमान्य जन उपस्थित रहे!
फोटो - जरूरत मंदों को कम्वल वितरण करते संस्था के सदस्य
What's Your Reaction?






