अवैध चाकू सहित युवक गिरफ्तार

Apr 6, 2025 - 21:40
 0  50
अवैध चाकू सहित युवक गिरफ्तार

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने को उद्देश्य से घूम रहे संदिग्ध युवक को रामगंज चौकी इंचार्ज ने नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

पलिस सूत्रों के अनुसार नगर के काशीराम कॉलोनी रेलवे स्टेशन समीप में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में विचरण करने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के निर्देशन के रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल बढ़ाना तथा सिपाही अभिषेक कुमार काशीराम कॉलोनी के रोड पर छापेमारी करने के उद्देश्य रुक गए। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी युवक अजय प्रताप उर्फ पिंटू पुत्र नरेश निवासी ग्राम मसगांया को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक के मुताबिक आरोपी युवक किसी अपराध करने घटना के उद्देश्य घूम रहा था तभी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow