फ़र्ज़ीबाड़े की शिकायत एट नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम से की

Oct 7, 2024 - 19:21
 0  201
फ़र्ज़ीबाड़े की शिकायत एट नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम से की

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) एट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने दबाव में लेकर फर्जी सभासदों के नाम से हस्ताक्षर करवा कर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में सामने आया है।इसी मामले को लेकर एट नगर पंचायत के सभासदों ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

एट नगर पंचायत के सभासद जयंती देवी, सभासद धर्मसिंह, सभासद भगवतीशरण गुप्ता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि विगत 3 अक्टूबर 24 को एक शिकायती पत्र नगर पंचायत एट के सभासदों द्वारा दिया गया था जिसमें तीन सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले राजेश कुमार सभासद बार्ड नम्बर--2 के द्वारा अपने लेटर पैड पर जयंती बार्ड नम्बर--01, धर्मसिंह बार्ड नम्बर--03, भगवतीचरण गुप्ता बार्ड नम्बर-12 तीन सभासदों के हस्ताक्षर फर्जी तरीक़े से करके ईओ के खिलाफ शिकायत पत्र देकर सभासदों के हस्ताक्षर कर दुरुपयोग उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का काम किया है। सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि जांच करवा कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow