ऐतिहासिक बनखंडी देवी मंदिर में लोगों ने भंडारा का किया आयोजन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन।
कालपी/जालौन नवरात्रि के नौवे दिन कालपी के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड देखने को मिली सुबह से ही मंदिरों में देवी मां की पूजा अर्चना करने के लिए लोग उमड़ पड़े कालपी के ऐतिहासिक बनखणडी देवी मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की एवं भंडारा वितरित किया।
नवरात्रि की नवमी के दिन भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही लोग देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर देवी जी से आशीर्वाद मांगा कालपी के बनखंडी देवी मंदिर देवी मंदिर शीतला माता मंदिर लडैती माता मंदिर पलिया देवी मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में सुबह से ही पहुंचकर लोगों ने पूजा अर्चना की तथा भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरित किया सबसे ज्यादा भीड़ कालपी के ऐतिहासिक बनखंडी देवी मंदिर में देखने को मिली जहां सारा दिन भक्त गण माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे। नवरात्रि के अवसर पर लोगों ने घरों में भी देवी जी की स्थापना की कथा 9 दिन तक लगातार व्रत रखकर पूजा अर्चना की।
What's Your Reaction?