पुलिस ने केवल 24 घंटे के अंदर किया हत्याकांड का अनावरण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन पुलिस अधीक्षक जिला जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार के नेतृत्व मैं कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक को मिली बड़ी सफलता,, आप सभी को अवगत करा दूं कल दिन सोमवार देर सुबह राहगीरों ने कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक को एक सूचना दी जिसमें उन्होंने बताया कदौरा जोल्हुपुर मार्ग पर ग्राम लमसर के समीप घटोई बाबा स्थान के करीब एक अज्ञात शव मिला, देर ना लगाते हुए कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और सभी बिंदुओं पर जांच की और sog सर्विलांस टीम को एक्टिवेट किया ,, महज 4 घंटे में अज्ञात शव की पहचान कृष्णा मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी मुंबई का रहने वाला था जो कि कुछ महीनो से जिला जालौन आया हुआ था जो की तरह-तरह के नशे का आदि था, यही इसकी जान पहचान गुल्लन उर्फ प्रशांत पुत्र अवधेश सिंह जो जो की ग्राम गैरेही थाना कदौरा निवासी से हुई नशे से बनी जान पहचान गहरी हुई और कृष्णा मिश्रा अवधेश सिंह के साथ में रहने उसके गांव में रहने लगा और उसके लिए उसका घर का काम करने लगा 13 तारीख दिन रविवार को खाना बनाने के पश्चात दोनों ने नशे का सेवन किया उसके पश्चात कहां सुनी होने पर गुल्लन उर्फ प्रशांत उम्र 34 पुत्र अवधेश सिंह ने उसकी दीवाल पर सर पटक दिया जिससे उसके सर पर गंभीर चोटे आई उसके तत्पश्चात कृष्णा मिश्रा की मृत्यु हो गई,, महक 4 घंटे में हत्यारे को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने उसके निज ग्राम उसके पिता व उसके परिवार की मौजूदगी में हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया,, शानदार पुलिसिंग का नजारा देखने को मिला जालौन पुलिस द्वारा आरोपी को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके न्यायालय के लिए भेज दिया गया है,,
What's Your Reaction?