वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन अदालत से आए हुए वारंट पर चौकी प्रभारी ने ताबड़तोड़ दबिश देकर मकान के बाहर से वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करके वारंट के तहत पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा।
खबर के मुताबिक कोतवाली कालपी की टरननगंज चौकी प्रभारी चेतराम बुंदेला ने अदालत से आए हुए वारंट को कोतवाली कालपी कार्यालय से प्राप्त कर पुलिस बल के साथ सोमवार की रात वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटे हुए थे उसी समय मुखबिर की सूचना मिलते ही नगर के मोहल्ला उदनपुरा मोहल्ले पहुंचकर उक्त मोहल्ले के निवासी वारंटी अभियुक्त गया प्रसाद पुत्र बच्चू अपने मकान के बाहर दरवाजे में बैठा था तभी पुलिस टीम ने मकान को चारों तरफ से घेरते हुए वारंटी अभियुक्त को दबोच कर कोतवाली के हवालात में बंद किया वही मंगलवार पुलिस अभिरक्षा में वारंटी अभियुक्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डॉक्टरी परीक्षण करा कर संबंधित अदालत में भेजा।
What's Your Reaction?






