पेट्रोल टेंको पर ग्राहकों के साथ हो रही घटतौली एवं मिलावट के लिए जिम्मेदार कौन?
कोंच (जालौन) -लम्बे समय से पेट्रोल पम्पो की जांच नही होने का कारण यह है कि पेट्रोल पम्प मालिक ग्राहकों के वाहनों में मिलावटी डीजल पेट्रोल डाल रहे है साथ ही जमकर घटतौली भी कर रहे है। नगर के अधिकांश पेट्रोल पम्प मालिक ग्राहकों के साथ न्याय नही कर रहे जब भी कोई वाहन स्वामी वाहन में डीजल य पेट्रोल डलवाने जाता है तो उनके मीटर की रीडिंग जीरो से शुरू होकर सीधा 40 व 50 से दिखाती है एक लीटर पेट्रोल कुछ ही देर में वाहन से खत्म हो जाता है कुल मिलाकर वाहनों में पेट्रोल पम्प मालिक मिलावटी पेट्रोल डाल ही रहे है साथ ही जमकर घटतौली भी कर रहे है किसी भी ग्राहक को बिल नही दिये जा रहे है और न ही शिकायत पेटिका वहां पर लगा रखी है लम्बे समय से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पम्पो के नॉजिल एवं डीजल पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच नही की स्थिति यह भी खराब है कि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अपनी तैनाती स्थल पर रहते ही नही है उरई स्थित मुख्यालय से अप डाउन किया करते है अधिकतर दिनों में उनका आनी ही नही होता यही कारण है कि पेट्रोल पम्प मालिक एवं अधिकारी ग्राहकों का जमकर शोषण कर रहे है लोग परेशान है उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
"एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि पेट्रोल पम्पो का निरीक्षण किया जाएगा ग्राहकों की जो भी समस्याएं है उन सबका निराकरण भी किया जाएगा एक अभियान चलाकर पेट्रोल पम्पो की जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?