शराबी पति से परेशान पत्नी ने सम्पत्ति बिक्रय रोकने के लिए रजिस्ट्रार को दिया पत्र

Oct 22, 2024 - 18:03
 0  145
शराबी पति से परेशान पत्नी ने सम्पत्ति बिक्रय रोकने के लिए रजिस्ट्रार को दिया पत्र

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम डांग खजुरी निवासिनी उमा देवी पत्नी लक्ष्मन ने दिन मंगलवार को सब रजिस्ट्रार के यहां के एक पत्र देते हुए बताया कि मेरा पति लक्ष्मन सिंह पुत्र रघुवीर उर्फ रघुर गलत संगत में पड़ कर शराब जुआ आदि नशा करता है और वह जमीन मकान बेचते हुए मरने की धमकी देता है जबकि मेरी दो लड़कियां शादी योग्य हैं और दो नावालिग बच्चे हैं जिनका भरण पोषण आराजी से ही चलता है अगर यह सम्पत्ति बिक्रय जो जाती है तो हम लोग भूखों मर जायेंगे उमा देवी ने अधिकारी से आराजी बेचने से रोकते हुए सूचित किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow