किशोर का संदिग्ध अबस्था में फांसी पर झूलता हुआ मिला शव

Oct 23, 2024 - 07:19
 0  162
किशोर का संदिग्ध अबस्था में फांसी पर झूलता हुआ मिला शव

कोंच (जालौन)- कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम कुदारी में संदिग्ध अबस्था में एक किशोर का शव उसी के घर के अंदर से बन्द कमरें में फांसी पर लटकता हुआ मिला पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्राम कुदारी निबासी 16 वर्षीय किशोर अजय कुशवाह का शव गांव में उसके कच्चे घर के कमरें में लकड़ी की निहारी से साड़ी से लटका हुआ मिला घर में उसकी बूढ़ी विधवा माँ गुड्डी देवी अकेली थी मंगलवार की सुबह अपने पुत्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया जब कमरे का दरवाजा नही खुला तब उसने पड़ोसियों को आवाज दी पड़ोसियों ने भी दरवाजा खटखटाया कोई उत्तर न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने वहां पहुच कर दरवाजे को तोड़ा तो अजय कुशवाहा का शव लटकता हुआ मिला ग्रामीणों के अनुसार घटना के एक दिन पहले मृतक का बड़ा भाई प्रदीप कुशवाहा और मृतक के साथ रह रही एक महिला भी घर में थी उनका विबाद मृतक से हुआ था विबाद के बाद दोनों वहां से चले गए थे मंगलवार को अजय कुशवाहा का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकता हुआ मिला थानाध्यक्ष राजीव वैस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फॉरेंसिक टीम ने भी वहां पहुच कर जांच की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ठ हो सकेंगी हर बिंदु पर जांच की ज रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow