मंडी परिसर में संचालित गेंहूँ क्रय केंद्रों का एस डी एम ने किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) शासन के निर्देश पर 17 मार्च से 15 जून तक गेंहूँ की खरीद की जानी है जिसमें किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके इसके लिए शासन स्तर से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए जिसके अनुपालन में दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नवीन गल्ला मंडी परिसर स्थित तीन गेंहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जिसने इलेक्ट्रॉनिक कांटा नमी मापक यंत्र पावर डस्टर सहित दैनिक रजिस्टर आदि की जांच करते हुए छोटी मोटी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए और अपनी उपज बेचने आये किसानों के बैठने की व्यबस्था साफ सफाई एवं शौचालय व्यबस्था को देखते हुए उसे सुदृण रखे जाने के निर्देश जारी किए इस अवसर पर एस डी एम ने बताया कि तहसील के 11 स्थानों पर गेंहूँ क्रय केंद्र खोले गए हैं जिनमें किसान अपनी उपज को बेच सकते हैं और अगर उन्हें किसी भी क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की असुविधा आती है तो वह मंडी निरीक्षक केंद्र प्रभारी या फिर मुझसे संपर्क कर सकते है और उनकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होगी वहीं एस डी एम ने मंडी निरीक्षक को अन्य संचालित गेंहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया और निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायीं जाती हैं उनके निवारण हेतु निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?






