मकान निर्माण में बाधा पहुंचाने पर एस डी एम से की शिकायत

Jul 25, 2023 - 17:44
 0  108
मकान निर्माण में बाधा पहुंचाने पर एस डी एम से की शिकायत

कोंच(जालौन) मुहल्ला गोखले नगर निवासी राममोहन पुत्र चिंतामन यागिक ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है जिससे मै अपना कच्चा मकान गिरवाकर बनबाना चाहता हूं लेकिन मुहल्ले के ही निबासी चंद्रशेखर पुत्र पूरनदास आदर्श सोनी पुत्र चंद्रशेखर और नीरज पुत्र कृपाराम अकारण परेशान करते हुए लेबर को भगा देते है और धमकी दे रहे हैं कि अगर तुमने मकान निर्माण किया तो मुहल्ले में नहीं रहने देंगे जबकि मकान जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है और बारिश के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है राममोहन ने एस डी एम से उक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow