तंबाकू भरा ट्रक को पड़कर लाखों रुपए समन शुल्क जमा कराकर ट्रक को छोड़ा

Oct 23, 2024 - 19:09
 0  127
तंबाकू भरा ट्रक को पड़कर लाखों रुपए समन शुल्क जमा कराकर ट्रक को छोड़ा

कालपी ( जालौन) खबर के अनुसार कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के मंडी निरीक्षक मनोज लिपिक रामावतार शर्मा पुलिस बल के साथ मंडी गेट हाईवे पर खड़े होकर के हाईवे से माल लोड होकर निकल रहे ट्रैकों की चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान हाइवे में उरई से चलकर जैसे दो ट्रक तंबाकू के भरे हुए आए तभी चैकिंग टीम ने पुलिस बल लगाकर दोनों ट्रैकों को रुकवाकर चैकिंग की गई चैकिंग दौरान एक ट्रक के प्रपत्र पाए जाने पर उक्त ट्रक को जाने के लिए हरी झंडी दी वहीं दूसरे ट्रक पर प्रपत्र न होने पर 270 कुंटल तंबाकू पकड़वा कर मंडी परिसर में खड़ा कराकर 218295 का जुर्माना ठोका वही दूसरे दिन मालिक एवं चालक ने उपरोक्त रुपया मंडी के बचत खाते में ऑनलाइन द्वारा समन शुल्क जमा कराकर उक्त ट्रक को छोड़ा वहीं मौजूद चालकों से मंडी निरीक्षक ने कहा कि बिना मंडी शुल्क के प्रपत्र बिना कोई ट्रक माल भर के मंडी कालपी हाईवे से नहीं निकल पाएगा ऐसे ट्रैकों को हर हाल में पकड़ कर जुर्माना जमा करा करके ही दम लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow