धनतेरस दीपावली पर्व पर सजी दुकाने,बाजार हुआ गुलजार
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी जालौन आगामी धनतेरस तथा दीपावली के पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए कालपी के बाजारों में रौनक बढ़ गई है।29 अक्टूबर को मनाये जाने वाले धनतेरस पर्व में अपनी अपनी दुकानो में खरीददारों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में सजावट की गई है।
धार्मिक रीति रिवाज तथा प्राचीन परम्पराओं के मुताबिक धनतेरस पर्व में प्रॉपर्टी, वाहन तथा धातु की सामग्री खरीदना शुभ माना जाता है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सोने चांदी के आभूषणों के दामों में 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। जब कि अन्य सामानों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों को भरोसा है कि खरीदारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टरनंनगंज बाजार में के चौराहे में स्थित लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियो की बिक्री के लिए दुकानदारों के द्वारा आकर्षक तरीके से दुकानों में सजावट की गई है। इसी तरह सर्राफा मार्केट में नई डिजाइनों के सोने चांदी के आभूषण भी दुकानों के काउंटर में उपलब्ध है। वही कपड़े की दुकानों में नई-नई डिजाइनों के रेडीमेड कपड़े भी उपलब्ध है। दीपावली पर को लेकर तरह-तरह की रंग बिरंगी मिठाइयां तैयार होने लगी है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नमन अग्रवाल उम्मीद जताते हैं कि इस साल धनतेरस तथा दीपावली का पर्वों का मार्केट अच्छा चलेगा तथा खरीदारों की भीड़ भी बाजारों में उभड़ने लगी है। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की है कि दरअसल टरनंनगंज , बाजार, सर्राफा मार्केट आदि बाजारों की सड़क काफी संकरी है।इसलिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए ताकि दुकानदारों तथा खरीदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों से न जूझना पड़े।
What's Your Reaction?