धनतेरस त्यौहार पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
 
                                
जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन
एट (जालौन) जनपद जालौन क्षेत्र के नगर पंचायत एट कस्बे में पांच दिवसीय त्योहार दीपोत्सव के पहले दिन मंगलवार को धनतेरस पर बाजार में बड़े उत्साह के साथ लोगों ने जरूरत के सामानों की जमकर खरीददारी की। बाजार में भीड़ को देखकर कोतवाली एट प्रभारी प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे। कस्बे के मुख्य बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह में पुलिस तैनात कर दी गई थी। जिससे अराजकतत्वों पर नजर रखी जा सकें। पुलिस लगातार भ्रमण करती रही। माना जाता है कि इस दिन खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में लोग बर्तन आभूषण वाहन प्रॉपर्टी कपड़ों आदि की खरीदारी करते हैं। नगर में मंगलवार को सुबह दिन निकलने के बाद जल्दी ही समय से पहले बाजार खुलने शुरू हो गए दीपावली को देखते हुए। बाजार में दुकानदारों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानों को अच्छी तरह से सजाया गया दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामानों को सजाकर रखा हुआ है। इसके बाद खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे। और सुबह आठ बजे के लगभग बाजार खुल गया और साढ़े 10 बजे के बाद तो बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक बाजार में काफी भीड़ रही कस्बे के मैन बाजार कोटरा मोड, इलाहाबाद बैंक के समीप, और कोच मोड़ आदि जगहों पर काफी भीड़ रही । कस्बा में पुलिस तैनात कर लगातार खरीदारी करने वालों पर नजर बनाए रही। धनतेरस के चलते काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बाइक,इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम,फर्नीचर,कपड़े,रेडीमेड कपड़े,खाने-पीने के सामान के अलावा धनतेरस को देखते हुए सोने चांदी के गहने, सिक्के,तांबे-पीतल के बर्तन,आदि की जमकर खरीददारी की। काफी रात तक बाजार में खरीदारी चलती रही थाना एट पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            