नासूर बने ई-रिक्शा, हर समय लगता जाम
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा कस्बे की सड़कों पर ई-रिक्शा की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा की संख्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मानक से अधिक सवारियां बैठाकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कस्बे के बाजार और चौराहे पर ई-रिक्शा चालक सवारियां बैठाने और उतारने के लिए बीच सड़क रिक्शा रोक देते हैं। मुख्य बस स्टैंड,चतेल स्टैंड पर सुबह शाम यह समस्या रहती है,गंभीर हो जाती है। स्थानीय इरफान खान,विमलेश,संतोष,सुरेश आदि का कहना हैं कि ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। कस्बे की सड़कों पर कई चालक ड्राइविंग लाइसेंस,बीमा और रजिस्ट्रेशन जैसे जरूरी कागजातों के बिना ही सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। मानक से अधिक सवारियां बैठाकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कस्बे के बेरी रोड,बाजार सहित अन्य मार्गो पर नाबालिक ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। चौराहे के बीच से सवारियों को अपने रिक्शा में बैठाकर जान जोखिम में डाल रहे है,जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। पुलिस नाबालिक चालकों को देख कर अनदेखा कर देती है।
What's Your Reaction?