लोगों के लिए मुसीबत बनी सड़क का हुआ जल्द हो सकती है शुरुआत

Jul 13, 2023 - 18:53
 0  151
लोगों के लिए मुसीबत बनी सड़क का हुआ जल्द हो सकती है शुरुआत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी /जालौन कालपी राहगीरों के लिये मुसीबत बनी नगर की मुख्य सड़क के निर्माण की उम्मीद शीघ्र पूरी हो सकती है। गुरूवार को निर्माण कम्पनी ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की है।

नगर की मुख्य सड़क का हाल किसी से छिपा नही है जिसके निर्माण की मांग भी लगभग डेढ दशक से चल रही थी लेकिन वह बन नही पा रही थी जिससे आम दिनों में तो लोग धूल धुरसित होते ही थे लेकिन बरसात के दिनों में लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता था लेकिन नगर पालिका और पीडब्लूडी के बीच फुटबाल बनी इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी उठाने के लिए कोई तैयार नही था इतना ही नहीं सड़क की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भी इस सड़क को दुरूस्त करने से इनकार कर दिया गया था लेकिन क्षेत्रीय सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल के बाद जनता के लिए मुसीबत बनी सड़क के निर्माण की उम्मीद जगी है।गुरूवार को निर्माण कम्पनी ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कर दी गयी है। सहायक अभियंता वी0 के0 गौड़ अवर अभियंता बृजेन्द्र संखवार के अनुसार इस सडक की लम्बाई 1.65 किलो मीटर कुल लागत 476.58 लाख से 7 मीटर चौडाई में सीसी रोड तथा दोनो ओर 1-1 मीटर इंटर लॉकिंग कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसका टेण्डर मै0 एम0 आर 0अग्रवाल कम्पनी आगरा को मिला है कार्य पूर्ण कराने की अवधि 9 माह रखा गया है वही सड़क निर्माण की शुरुआत पर लोगो ने खुशी जाहिर की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow