उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा का समाधान हुआ
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई जालौन चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ छठ पूजा का पारण अर्थात समापन किया गया सुबह 4 बजें से छठ घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया महिलाएं छठी माता और सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के लिए हाथ में प्रसाद के साथ सूप को लेकर पानी में बड़ी संख्या में खड़ी होकर सूर्य भगवान के उगने का इंतजार करने लगी और जैसे ही भगवान सूर्य की लालिमा आकाश में नजर आने लगी वैसे ही सभी लोगों के चेहरे पर खुशी जाहिर होने लगी इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर, भगवान को नमन किया है भगवान ऐसे ही हम सब का कल्याण करते रहिए इस अवसर पर बच्चों ने आतिशबाजी का आनंद लेते रहे यही पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी
इस अवसर पर छठ पूजा समिति उरई के अध्यक्ष संजय साहनी ने बताया कि चार दिवसीय महापर्व छठ पर्व सतयुग में माता सीता ने वनवास के लोटने के बाद सबसे पहले सूर्य भगवान की पूजा की थी यह मगध और मिथ्या घर होते हुए पूरे बिहार होते हुए आज देश के हर कोने में मनाई जाने लगी यहां तक कि अमेरिका में भारतीय मूल के लोग छठ पर्व धूमधाम से मनाते हैं
इस पर्व पर उल्लेख करते हुए बताया कि यह पर्व चार दिवसीय के पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन खरना पूजा तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा का समापन किया जाता है
इस अवसर पर संजीव साहनी ने बताया कि इस पूजा में भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा की जाती है और इस पूजा को भी कर सकता है जिस प्रकार सूर्य बिना भेदभाव किये बिना सभी को प्रकाशित करते हैं
इस अवसर पर सुमन साहनी ने बताया कि इस पूजा में महिलाएं ही ज्यादा तर उपवास करती क्योंकि महिलाएं में आत्म शक्ति और सहने की शक्ति ज्यादा पुरूषों की तुलना में अधिक होती तभी तो अपने बच्चों ओर परिवार के भले के लिए निर्जला व्रत 36 घंटे का रहतीं हैं
इस अवसर पर श्वेता आनंद ने बताया कि यह पर्व में आपसी भाईचारे को बढ़ाता है और अन्त में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय साहनी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया हमारे जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सिटी मजिस्ट्रेट उरई तथा ईओ नगर पालिका उरई एवं सफाई निरीक्षक तथा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,
नगर पालिका अध्यक्षा साथ ही उनके प्रतिनिधि विजय चौधरी, मीडिया कर्मियों के अथक प्रयास से हमारा कार्यक्रम सफल हुआ उन्होंने आगे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञ ता जाहिर की पूजा को सफल बनाने में अपना योगदान जिस भी रूप में दिया सभी को सादर धन्यवाद
इस अवसर पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय साहनी, संजीव साहनी खुशहाल साहनी अमन साहनी हर्षिता मनीषा डिंपल, श्वेता आनंद, धनंजय संजय झा, के एम तिवारी, अजय सिंह, मुकेश श्रीवास्तव,तारकैशवर तिरपाठी, दीनानाथ तिवारी, बसंत मिश्र ओपी क्श्रीवास्तव,
What's Your Reaction?