तृतीय दो दिवसीय विशाल आदर्श सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं सम्मलेन हुआ संपन्न
19 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में रखा कदम
व्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई, (जालौन ) अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के बैनर तले शनिवार को आदर्श सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को आठ बेटियों 'का विवाह कराया गया। शनिवार को ग्यारह बेटियों का विवाह कराया गया। संयोजक उमेश सोनी ने लोगों का आभार जताया।
राठ रोड स्थित रिसोर्ट में सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ आठ दूल्हों की बारात निकाली गई। समारोह में शुक्रवार को आठ जोड़े पलक सोनी-शिवम सोनी, रागिनी- संतोष, निशा-मोहित, सीमा-अम्बरीश, शिखा-नीरज, शिवानी सुनील, शीतल- कमलेश व सुरक्षा- झल्लू का विवाह कराया गया। वही शनिवार को ग्यारह जोड़ो की शादी कराई गई। जिसमें रजनी देवी -शिवम् सोनी, ज्योति सोनी -सौरभ सोनी, रश्मी सोनी -एलू सोनी, खुशवू सोनी -अंकित सोनी, कोमल सोनी -आशीष कुमार, शिवानी सोनी -राहुल सोनी, सीमा सोनी -सुंदरम सोनी, नंदनी सोनी -प्रवीण सोनी, सपना सोनी - उमेश सोनी, सौम्या सोनी -धर्मेंद्र सोनी, पूजा सोनी -आकाश सोनी का विवाह कराया गया। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई।कमेटी ने जोड़ों को उपहार स्वरुप सामान दिया गया। जिसमें अलमारी, बैड, कुर्सी सेट, चूल्हा, सिलाई मशीन, स्टील कलश, बर्तन सेट, मिक्सी, एलसीडी टीवी, बिछिया, सिंगार सेट, दीवाल घड़ी, चांदी का सिक्का इत्यादि सामान वर बधु को उपहार के रूप में दिया गया। कार्यक्रम में संयोजक उमेश सोनी, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सोनी, लोकेश सोनी, सत्यनारायन सोनी, रामबिहारी सोनी, रोहित सोनी पत्रकार, अनिल सोनी, अशोक सोनी, जीतू सोनी, बलवीर सिंह सोनी ने शुभाशीष दिया।
What's Your Reaction?