हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद- उल फितर का त्यौहार

Apr 1, 2025 - 08:05
 0  57
हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद- उल फितर का त्यौहार

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन 

कोंच (जालौन) मुकद्दस माहे रमजान के 29 वें रोजे को जैसे ही माहे शब्बाल का चाँद नजर आते ही आपसी भाई चारे का त्यौहार ईद- उल फितर की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया देर रात ख़रीददारी के बाद सुबह से ही वच्चे , बड़े बुज़र्ग सभी ईद की तैयारी में लग गए में उनमें गजब का उत्साह देखने को मिला बच्चे सुबह से ही सजधज कर ईदगाह जाने की उकत्साह में रहे ईद की नमाज ईदगाह सहित नगर दस मस्जिदों समेत ग्रामीण इलाकों में हजारों अकीदतमंदों ने नमाज अदा की नमाज के बाद नमाजियों ने अल्लाह से अपने गुनाहों की तोबा और सारी दुनिया की मगफिरत के साथ साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआ मांगी। ईदगाह पर इमाम हाफिज मौलाना सगीर अहमद कासमी ने अदा कराई मस्जिद आस्ताना कलंदरिया पर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी,मस्जिद जीनतुल इस्लाम मे हाफिज साबिर बरकाती जामा मस्जिद पुरानी तहसील, मस्जिद मंसूरान, मरकज मस्जिद, मस्जिद काजयान , मस्जिद कुरैशयान आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज से पूर्व इमाम हाफिज मौलाना सगीर अहमद क़ासमी ने अपनी तकरीर कहा अल्लाह के हुक्म उसके वताये हुए रास्ते पर चलें और प्यारे रसूल सल्ल ल्लाहो अलैहे वसल्लम की सुन्नतों पर अमल करें। उन्होंने कहा जिस तरह हमने माहे रमजान में इबादत की है उसी तरह पूरी जिनगी गुजार कर दुनिया और आख़िरत की कामयाबी हासिल करें।में कहा कि ईद से पहले अपनी अपनी जकात अदा करें और सदक़ाए फितर जरूर अदा करें।हमने इस माहे मुबारक में जो इबादतें की हैं। पूरे साल इसी तरह इबादत करें। और दुनिया और आख़िरत की कामयाबी हासिल करें और आज सुबह से मुस्लिम इलाकों में काफी चहल पहल उत्साह रहा ईदगाह सहित मस्जिदों के आस पास नगर पालिका परिषद द्वारा बढ़िया साफ सफाई कलई आदि की व्यबस्था की हर मस्जिद पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। ईद गाह मैदान पर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल सी ओ डा देवेंद्र कुमार पचौरी कोतवाल विजय कुमार पांडेय खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम सिंह आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow