नाले का पानी खेत में जाने से फसल नहीं उगा पा रहा किसान

Nov 25, 2024 - 18:13
 0  44
नाले का पानी खेत में जाने से फसल नहीं उगा पा रहा किसान

कोंच (जालौन) मुहल्ला जवाहर नगर निवासी रामकिशुन पुत्र मंगली ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी एक आराजी 1509 मौजा कोंच बदनपुरा में स्थित है जिसमें मुहल्ले का गन्दा पानी मेरे खेत मे जा रहा है जिससे मै उसमें फसल नहीं उगा पा रहा हूँ वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा इंटर लॉकिंग रोड का निर्माण कराया गया जिसके बगल में ठेकेदार ने नाली भी बनबाई है जो टूट गयी है जिससे पानी मेरे खेत मै जा रहा है जिससे मेरी फसल का करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो रहा है मेरे खेत मे नगर पालिका की लापरवाही से लगातार तीन साल से नुकसान हो रहा है जिससे मुझे तीन साल में करीब तीन लाख रुपये की क्षति पहुंची है जिसके बाबत मैने दिनांक 19 नबम्बर 2024 को मान्यबर को दिया था लेकिन आज तक न तो पानी बंद हुआ न कोई सुधार हुआ है जिससे मैं बहुत परेशान हूँ रामकिशुन ने एस डी एम से मौका मुआयना कराकर समस्या के निराकरण की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow