पी एम श्री राजकीय मुमताज इंटर कालेज में केरियर मेले का हुआ आयोजन

Nov 28, 2024 - 17:12
 0  54
पी एम श्री राजकीय मुमताज इंटर कालेज में केरियर मेले का हुआ आयोजन

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन नगर के पी एम श्री राजकीय मुमताज़ इंटर कालेज मे केरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने चार्ट मे अपना भविष्य बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया गया |

गौरतलब है की नगर का राजकीय मुमताज़ इंटर कालेज का चयन पी एम श्री योजना मे हुआ है जिस पर शासन के निर्देश पर गुरुवार को विद्यालय परिसर मे कॅरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा बनाये गए भविष्य की छवि को उकेरा गया इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रज नारायण दिर्वेदी प्रधानाचार्य फ़तेहचंद्र स्मारक इंटर कालेज ने कहा की कम्पटीशन के इस दौर मे पहले से ही अपने भविष्य की रूप रेखा तैयार करनी चाहिए और उसके लिए मेहनत करनी चाहिए चिकित्साधीक्षक विनोद कुमार ने कहा की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी मे स्वास्थ के प्रति लापरवाही न बरते जब तन व मन दोनों स्वास्थ रहेगा तभी आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते है विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने छात्र छात्राओं को केरियार के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा की 10 व 12 के बाद आप अपना केरियार चुनते है इसके लिए एसएससी इंजीनियर मेडिकल लाइन को चुन कर परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकते है इस मौके पर उत्तम निरंजन जुबेर बेग अंकित साहू मुन्ना बाबू सचिन कुमार श्रीराम सहित काफ़ी लोग मौजूद थे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow