खाद् बितरण व्यबस्था से परेशान किसानों ने प्रभारी अधिकारी को सौंपा पत्र
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र ग्राम देवगांव निवासी राधारमण एवं मेवालाल ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम किसान जुझारपुरा सुसायटी सहकारी समिति से खाद्य लेने के लिए सुवह से ही लाइन में लग गए थे लेकिन खाद्य नहीं मिल पाई जबकि कुछ लोग समिति के बाबू व अधिकारियों से सांठ गांठ करके अंदर जाकर बी आई पी लाइन से खाद्य लेकर निकल जाते हैं वही एक आधार कार्ड पर 2 बोरी खाद्य दी जा रही है जबकि बी आई पी लोगों को एक आधार कार्ड पर 10 से 20 बोरी दी का रही है और हम छोटे किसानों को खाद्य नही मिल पा रही है जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो वहां के अधिकारियों ने मशीन खराब होने बात कहते हुए हमें चलता कर दिया पीड़ित किसानों ने प्रभारी अधिकारी से समस्या का निदान कराए जाने की मांग को है।
What's Your Reaction?