महिला ने वुरी नियति से पकड़ने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी कुसमा पत्नी संजय ने दिन मंगलवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पति की मौत के बाद मै अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती हूं लेकिन मेरा जेठ जगदीश पुत्र बुधन मेरे साथ गाली गलौच कर अंधेरे में बुरी नियति से हाँथ पकड़ लेता है घटना दिनांक 2 दिसम्बर 2024 समय करीब 11.30 बजे की है जब छोटे व सोनू पुत्रगण यशोदानंदन व अनुराग पुत्र जगदीश ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए बुरी नियति से पकड़ लिया मै भागकर चिल्लायी तो मुहल्ले बालों ने मेरी आबरू लुटने से बचाया कुसमा ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






