पर्सनल आईडी से ई टिकटों का अवैध कारोबार करते पकडे दो आरोपी

Dec 21, 2024 - 07:38
 0  122
पर्सनल आईडी से ई टिकटों का अवैध कारोबार करते पकडे दो आरोपी

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

उरई / जालौन आपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल द्वारा एक ब्यक्ति को 14 पर्सनल यूजर आईडी पर 20 ई-टिकट बनाकर अवैध रूप से ई-टिकटों का कारोबार करते हुए पकड़ा गया।

 आरपीएफ पोस्ट उरई के इंस्पेक्टर ने बताया कि जे के आनलाइन सेंटर जन सेवा केन्द्र बंगरा जालौन में एक ब्यक्ति को 14 पर्सनल आईडी का प्रयोग करके ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के जुर्म में धारा 143 रेलवे एक्ट के अंतर्गत पकड़ा गया है। आरोपी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू श्रीवास्तव निवासी बंगरा थाना माधौगढ़, जालौन जरुरत मंद लोगों के तत्काल ई-टिकट बनवाकर टिकट मूल्य की दर से प्रति ब्यक्ति 100 से 200 रुपए अधिक दाम लेकर अवैध काम करता था। आरोपी के पास से भविष्य काल यात्रा की 20 ई-टिकट बरामद किए गए हैं। आरोपी के पास से 1 सीपीयू, एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक देशराज सिंह, जेपी यादव की भूमिका अहम रही है।

  इसी प्रकार एक अन्य मामले में आरपीएफ ने एक अन्य व्यक्ति आशीष नामदेव पुत्र रामसिंह निवासी बंगरा, थाना माधौगढ़, जालौन को जो खुशी आनलाइन सेंटर से दो पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करके ई-टिकटों के अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा गया है। आशीष नामदेव 14 ई-टिकटों को बनाकर बेंच रहा था। आरपीएफ ने धारा 143 की कार्रवाई की गई है। यह भी लोगों से 100 से 200 रुपए प्रति ब्यक्ति अधिक लेकर कार्य कर रहा था। पुलिस को इसके पास से एक सीपीयू, एक मोबाइल बरामद किया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में उप निरीक्षक जे पी यादव हमराह स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow