अर्द्धविक्षिप्त ब्यक्ति से जमीन लिखाने की शिकायत डीएम व एसपी से

Oct 28, 2023 - 19:48
 0  118
अर्द्धविक्षिप्त ब्यक्ति से जमीन लिखाने की शिकायत डीएम व एसपी से

अमित गुप्ता

संवाददाता

 उरई (जालौन) कोतवाली उरई क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी अर्द्धविक्षिप्त ब्यक्ति की जबरन जमीन लिखाने की शिकायत पीड़ित के भाई ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी भगवती प्रसाद पुत्र बाबूलाल धोबी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी का सगा भाई रामऔतार अर्द्धविक्षिप्त है, प्रार्थी के भाई रामऔतार की जमीन मौजा-बड़ागाँव परगना उरई में खाता संख्या-00270 खसरा नम्बर- 361 रकवा 1.1530 हे० का 1/2 भाग यानी 0.05765 है. है। 07 अगस्त 2023 को प्रार्थी के भाई को श्रीमती अर्चना अहिरवार पुत्री रामसेवक अहिरवार निवासी- 567 गोपालगंज, उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर ग्राम बडागाँव से उरई ले गयी और अपनी माँ श्रीमती मुन्नी पत्नी रामसेवक निवासी 567 गान्धीनगर, उरई थाना कोतवाली उरई व बहिन कुमारी रोशनी निवासी 601 गोपालगंज, उरई थाना कोतवाली उरई तथा अमित पाल पुत्र नारायणदास, निवासी ग्राम बड़ागाँव, थाना कोतवाली उरई व जीतू पाल पुत्र परमसुख, निवासी बघौरा उरई ने मिलकर रजिस्ट्री आफिस उरई में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के भाई के धोखे से हस्ताक्षर कराकर बिना कोई विक्रय राशि दिये 80 हजार रूपये प्राप्त दिखाकर फर्जी बैनामा करा लिया। विक्रय पत्र में एक्सिस बैंक खाते में क्रमश: चैक नम्बर-149142 धनराशि 2,00,000 रूपया. व चैक संख्या-149143 धनराशि 2,00,000 रूपया व चैक

संख्या-149144 घनराशि 2,00,000 रूपया चैक संख्या-149145 है पीड़ित बताया कि धनराशि 20 हजार रूपया के प्रार्थी के भाई को देना कहा है जबकि कोई भी चैक प्रार्थी के भाई को नहीं दी गयी है, जब प्रार्थी अपने साथ सोनू पुत्र भगवती प्रसाद व काशी प्रसाद पुत्र परशुराम निवासी ग्राम बड़ागाँव थाना कोतवाली उरई जिला जालौन को लेकर एक्सिस बैंक उरई पहुंचा, तो प्रबन्धक ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त धोखाधड़ी में वर्तमान प्रबन्धक उरई भी शामिल है। पीड़ित ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow