धूमधाम से मनाई गई संत रविदास क़ी 648 वीं जयंती

Feb 12, 2025 - 19:38
 0  92
धूमधाम से मनाई गई  संत रविदास क़ी 648 वीं जयंती

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) रविदास विकास संस्थान के तत्वाधान में संत शिरोमणि जी का 648 वां जयंती समारोह बुधवार कों रविदास विकास संस्थान, करमेऱ रोड उरई में जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि गौरी शंकर वर्मा सदर विधायक उरई एवं विशिष्ट अतिथि श्री मती गिरिजा चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई मौजूद रही। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समिति के सदस्यों नें अतिथियों कों बैच लगाकर स्वागत किया।आज की अध्यक्षता मुन्ना लाल जाटव नें किया। मंच संचालक राम सनेही बाबू नें किया। सदर विधायक के निधि के द्वारा एक कमरे का निर्माण कराया गया था। जिसका सदर विधायक के द्वारा उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नें कहा कि संत रविदास पवित्र भावना के अध्यात्मिक व्यक्ति थे। रविदास ने भक्ति भावना के विकास के साथ समाज को समरसता के सूत्र में पिरो कर एकजुट किया था। उनके जीवन से समरसता, समानता एवं राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा मिलती है। डॉ रामाधीन बाबू नें कहा कि जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है। ऐसे महापुरुष को अपना आदर्श मान कर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए। बौद्ध भिक्षु भी मंच पर उपस्थित रहे। बहुजन महापुरुषों कों जगाने वाले मंडलीय संगीत माया देवी के द्वारा गीत सुनाया गया। बहुजन महानायक जन्मोत्सव आयोजन सयुंक्त समिति के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। 

इस मौके पर संरक्षक मंडल ए पी भारती, मानिक चंद्र,कालका प्रसाद, गोपाल महीप, महेंद्र प्रताप सिंह, रतन सिंह, जगदीश प्रसाद, दयाराम, तुलसीराम खन्ना, अध्यक्ष इंजी श्याम करण, उपाध्यक्ष इंजी कल्याण सिंह, सचिव राम सनेही, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर, संगठन मंत्री अरविंद्र कुमार, आड़ीटर इंजी राम सेवक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री रामेश्वर दयाल, कार्यकारिणी सदस्य इंजी बाला प्रसाद, दयाशंकर, वृन्दावन, राजेश कुमार इंजी गोविन्द दास, मुन्ना लाल जाटव, लल्लूराम त्यागी, स्वामी नारायण, शैलेन्द्र कुमार शिक्षक,अशोक कुमार सिंह, बाबूराम अहिरवार, महेंद्र कुमार, रामकुमार, रामप्रकाश वर्मा, सदस्यगण कालीचरण, श्याम सुन्दर चंचल, डॉ देवेंद्र कुमार,मुन्ना लाल,शिवराम जाटव, रामेश्वर दयाल, बृज किशोर, श्याम लाल प्रेमी,आर एन गौतम, बलवान सिंह, अखिलेश चौधरी, घनश्याम सिंह, चेतराम, ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, मंशाराम, किशोर सिंह, इंजी अरविंद कुमार, अशोक कुमार मौर्या, किशुन प्रसाद,सुंदर लाल, रामदास, गंगा प्रसाद, अरविंद कुमार एड, वासुदेव शरण, लालाराम, शम्भू दयाल, पुरन सिंह, संत प्रकाश एड, श्री मती उषा देवी, श्री मती पार्वती देवी, अनिल कुमार भारती, जमुनादास जमखुरी, डॉ रामाधीन,श्याम सुंदर, शैलेन्द्र शिरोमणि,कमल दोहरे, राम औतार सिंह गौतम, महेंद्र कुमार, भगवती शरण पांचाल, सुधाकर राव, पुनीत भारती, रामप्रकाश गौतम, अजय कुमार श्रीवास, दीपेंद्र सिंह, देवेंद्र जाटव,जितेंद्र गौतम,अरविंद खाबरी, संत शिरोमणि,रहे। व आयोजक समिति नें आये हुए अतिथि व समस्त लोगों का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow