साइकिल सवार दूधिया को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

कोंच (जालौन)- कोतवाली अंतर्गत ग्राम ढाड़ी से साइकिल पर दूध लादकर बाटने के लिए कोंच आ रहे ग्रामीण को एक अज्ञात वाहन ने मत्स्य पालन केंद्र के समीप सड़क पर टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी।
ढाड़ी निबासी मनोहर पटेल उम्र 35 वर्ष दूध बांटकर परिवार का भरण पोषण किया था उसने दो भैंसे भी अपने घर में पाल रखी थी जिनका दूध वह साइकिल पर लादकर प्रतिदिन कोंच लाकर बेचा करता था मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग अपनी भैंसों के दूध दोया और साइकिल पर लादकर कोंच की ओर चल दिया जब उसकी साइकिल मार्ग पर पड़ने बाले मत्स्य पालन केंद्र के समीप पहुची तभी सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल से गिर गया और गम्भीररूप से घायल हो गया राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीब कुमार ने बताया कि मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






