सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति होने से राहगीर और दुकानदार परेशान

Jul 20, 2023 - 18:50
 0  84
सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति होने से राहगीर और दुकानदार परेशान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन) कालपी स्थानीय बाजार के टरननगंज कि मैंन सड़क के निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था के द्वारा लापरवाही बरतने की वजह से मार्ग में गुजरने वाले राहगीरों तथा दुकानदारों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। 

मालूम हो कि कालपी बाजार की पौने 2 किमी. लंबी तथा 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क के निर्माण के लिए तीन करो़ड़ 73 लाख रुपए का ठेका हुआ है। लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के अभियंताओं की मौजूदगी में आर.एन अग्रवाल आगरा के ठेकेदार कंपनी के द्वारा निर्माण का कार्य कराए जाना है। पिछले सप्ताह ठेकेदार कंपनी के द्वारा एक सेट की सड़क किनारे की 3 फीट चौड़ाई तथा दो फिट गहरी नाली रूपी गड्ढा खोद दिया है। लेकिन खड्ढा खोदने के बाद कोई काम नहीं किया जा रहा है। खुदाई की मिट्टी सड़क में पड़ी हुई है, जिससे जगह-जगह गिट्टियां फैली हुई है। सड़क में पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है। कार्यदायी संस्था व ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यस्थल से गायब है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग तथा ठेकेदार कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर एस्टीमेट संबंधी कोई सूचना बोर्ड भी नहीं स्थापित कराया। सब कुछ मनमर्जी से चल रहा है। कार्यदाई संस्था ठेकेदार की मनमानी के कारण इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

फोटो-सड़क किनारे खोदी नाली तथा खराब सड़क

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow