बार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अमर सिंह निषाद बने अध्यक्ष, महामंत्री बने दीक्षित

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन शुक्रवार को अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी का वार्षिक चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सम्पन्न हुआ। आमने-सामने के मुकाबले में अध्यक्ष पद पर 22 मतों के हरिकृष्ण दीक्षित ने 23 मतों अंतर से जीत दर्ज की है। जबकि त्रिकोणीय मुकाबले में विजय हुए हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह 10 वजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान किया। 113 मतदाताओं में 111 अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन अनिल कुमार पोरवाल, श्रीराम बघेल, गंगा प्रसाद अहिरवार, निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रत्याशियों की मौजूदगी में साढ़े तीन बजे मतगणना शुरू हुई।
मतगणना के उपरांत चुनाव परिणामों की जानकारियां देते हुये निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा अनिल पोरवाल ने बताया कि
अधिवक्ता एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमर सिंह निषाद तथा शीतला शरण के बीच सीधा मुकाबला हुआ।महामंत्री पद पर रवि नारायण शुक्ला को 34 मत , राजेश कुमार यादव 18, हरिकृष्ण दीक्षित को 57 मत मिले । त्रिकोणीय मुकाबले में दीक्षित विजयी घोषित किया ।
संयुक्त मंत्री के पद पर शिव सिंह को 71, तथा रिंकू कुशवाहा को 39 मत मिले,कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह को 36 मत व अशोक कुमार को 74 मत हासिल हुए। संयुक्त मंत्री पद पर शिव सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार विजयी घोषित किए गए।
मालूम हो के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमर सिंह निषाद पहले भी बार एसोसिएशन कालपी अध्यक्ष रह चुके है।
अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार को कचहरी कालपी के मतगणना स्थल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मतगणना स्थल के आस-पास तीन थानों की पुलिस के अलावा तथा महिला कांस्टेबिल तैनात रहे।
कदौरा,चुरखी थाना पुलिस, कालपी कोतवाली की रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी, पीएससी के जवान तथा खुफिया विभाग के कर्मचारियों की तैनाती रही।
फोटो - परिचय चुनाव में मतदान में हिस्सा लेते अधिवक्ता -
What's Your Reaction?






