निरीक्षण के दौरान गौशाला का बंद मिला ताला
कोंच (जालौन) गौवंशजों के संरक्षण केंद्रों का लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है जिससे उनकी दशा को ठीक किया जा सके जिसके लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किए जाते है और उनके रखरखाव हेतु केयर टेकरों की नियुक्ति भी की गयी है लेकिन केयर टेकर भी अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए गौवंशजों को उनके हाल पर छोड़कर ताला लगाकर रफूचक्कर हो जाते हैं और जब अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचता है तो ताला उसे मुंह चिढ़ाता हुआ मिलता है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत पिण्डारी में देखने को मिला जब उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला और केयर टेकर को तलाशने के बाबजूद भी उसका अता पता नहीं चल सका जब एस डी एम ने मैंन गेट से अंदर झांककर देखा तो गौशाला के अंदर साफ सफाई भी नहीं थी जिस पर बी डी ओ पत्र लिखकर कार्यवाही किये जाने के लिए आदेशित किया।
What's Your Reaction?