महिला ने अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) महिला बाथरूम में नहा रही थी तभी मुहल्ले के ही निवासी एक युबक बुरी नियति के चलते घर के अंदर घुस आया और महिला के संग अश्लील हरकतें करने लगा महिला के चिल्लाने पर उसके ससुर आ गए तो युबक धमकी देते हुए भाग गया जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की तो अगले ही दिन युबक ने रास्ते मे रोककर महिला को मुहल्ले में न रहने देने की धमकी दी जिस पर महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की
मामला मुहल्ला पटेल नगर का है जहां की निवासी कीर्ति पत्नी विजय कुशवाहा ने दिन बुधवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 29 दिसम्बर 2024 समय करीब 10 बजे सुबह की है जब मैं बाथरूम में नहा रही थी तभी मुहल्ले का ही निवासी अभिषेक कुशवाहा पुत्र कमलेश बुरी नियति के चलते मकान के अंदर घुस आया और मुझे दबोचकर अश्लील हरकतें करने लगा मेरे चिल्लाने पर मेरे ससुर गोबिंद सिंह आ गए तो उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया जिसकी सूचना कोतवाली में दी थी इसके बाद पुनः दिनांक 30 दिसम्बर 2024 समय करीब रात्रि 9 बजे जब मै अपने पति के साथ ननद के घर से लौटकर आ रही थी तभी उक्त ने मुझे रोक लिया और बोला कि थाने जाकर तुमने क्या कर लिया हम तुम्हे मुहल्ले में नहीं रहने देंगे कीर्ति ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान।लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?